दो काफी वृद्ध व्यक्ति...

दो काफी वृद्ध व्यक्ति एक पार्क में पेड़ के नीचे बैठे थे तभी दोनों एक दूसरे की तरफ देखने लगे उनमें से एक बोला:!

अरे यार! अब तो मेरी उम्र 83 साल हो गयी है अब तो मेरा शरीर दर्द और थकान से भर गया है!मैं जानता हूँ तुम भी मेरी ही उम्र के हो तुम्हें कैसा महसूस होता है?!

उसके दोस्त ने कहा: अरे मैं तो छोटे से बच्चे की तरह महसूस करता हूँ!!

क्या! सच में बच्चे की तरह?!

हाँ बच्चे की तरह कोई बाल नहीं कोई दांत नहीं और कभी कभी तो ऐसा लगता है जैसे मैंने अपनी पेंट में ही गीला कर दिया हो!

0 comments:

Post a Comment